सारा अली खान के साथ हुआ बड़ा हादसा: चेहरे के सामने फूटा बल्ब
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सारा अली खान के साथ हुआ हादसा.
सारा अली ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने दिखाया है कि कैसे बीते रविवार की रात को उनके साथ एक हादसा हो गया.
सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में उनके चेहरे के पास एक बल्ब फूटता हुआ दिखाई दे रहा है.
आपको बता दें इस वीडियो में सारा अली खान अपने वैनिटी वैन में बैठकर अपना मेकअप करवा रही हैं.
वीडियो में सारा के मेकअप आर्टिस्ट उन्हें रेडी कर रहे हैं.
उनकी टीम का एक सदस्य सारा से कुछ कहता है, जिस पर सारा कहती हैं कि, जीतू से कह दो नारियल पानी ला दे.
बस इतना कहने के बाद जैसे ही सारा के मेकअप आर्टिस्ट दूसरी तरफ पलटते हैं, वैसे ही सारा अली के मुंह के सामने बल्ब फूट जाता है.
बल्ब फूटते ही सारा अली खान डर जाती हैं और अपने कानों को बंद करते हुए चेहरे को नीचे की ओर कर लेती हैं.
साथ ही इस वीडियो में कान सुन्न होने की आवाज भी आती है.
राहत की ख़बर ये है कि बल्ब फटने से सारा को कोई चोट नहीं आई.
वहीं वीडियो को शेयर करते हुए सारा कैप्शन में लिखती हैं, “कुछ इस तरह की सुबह”. साथ ही सारा ने घोस्ट, बल्ब और एक्सप्लोजन इमोजी का भी प्रयोग किया है.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News